स्वामी संगठन का महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

बालूमाथ :   बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के झरिवा टोला स्थित राधास्वामी संगठन जिला कार्यालय में जिला प्रभारी विनोद कुमार के अध्यक्षता में संपन्न हुआ बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जॉन प्रभारी निरंजन मिश्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बैठक को संबोधन कर निरंजन मिश्रा ने जानकारी देते हुए बतलाया कि इस संगठन में संचालित कई महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाया जा हैं जैसे कन्यादान योजना आवास योजना किसान सम्मान राधा स्वामी अनाज बैंक राधा स्वामी एफएमसीजी इस मोटर पेंशन छात्रवृत्ति योजना आदि योजनाएं चलाई जा रही है यह योजना से जिला अंतर्गत कई ग्रामीण लाभार्थी हैं इस बैठक में टोटो ऑटो शोरूम के संचालक अर्जुन साहू एवं सुशील पंचायत प्रतिनिधि रामनिवास चौधरी शेरगडा पंचायत के भी प्रजापति दीपक साहू भुनेश्वर यादव नीलम देवी प्रकाश यादव मिथुन यादव धूलेश्वर यादव दीपावली देवी मौजूद रहे।

रिपोर्टर : मो० अरबाज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.