विस्थापित प्रभावित ट्रक मालिकों ने मांगे नहीं माने जाने पर आंदोलन की दी चेतावनी

बालूमाथ :   प्रखंड क्षेत्र में सीसीएल द्वारा संचालित मगध कोलियरी में विस्थापित प्रभावित ट्रक मालिकों की एक बैठक बालूमाथ उप-प्रमुख कामेश्वर राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें पूर्व निर्धारित भाड़ा लागू करने,ट्रकों का सीरियल करने पर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उप-प्रमुख ने कहा की मगध परियोजना अंतर्गत आने वाले गांव के ग्रामीणों ने अपना जमीन सीसीएल को दिया। ताकि रोजगार मिल और अपने परिवार का भरण पोषण के लिए कई विस्थापितों ने ट्रक खरीदा है। लेकिन कई कोल कंपनियों के ट्रांसपोर्टर निर्धारित भाड़ा नहीं दे रहे हैं। राज्य से बाहर की गाड़ी लाकर परिवहन कराया जा रहा है जिससे स्थानीय ट्रक मालिको के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न होती जा रही है। मगध कोलियरी में विस्थपित प्रभावित गाड़ियों को प्राथमिकता के आधार पर फॉर्मेट निर्गत किया जाए। पूर्व में ग्रामीण सीसीएल की हुई वार्ता में जीएम एवं पीओ ने लिखित आश्वासन दिया था कि 25 हजार टन तक कोयला का उठाव ट्रक से किया जाएगा लेकिन ऐसा नही हो रहा है। सीसीएल के साथ मिलकर ट्रांसपोर्टर 25000 टन तक के कोयला का उठाव हाईवा से कर रहे हैं। अगर उपरोक्त सभी मांगों पर सीसीएल एवं ट्रांसपोर्टर कोई पहल नहीं करते हैं तो आगामी 8 जुलाई से ट्रक मालिक अनिश्चित कालीन धरना देंगे। बैठक में शंभू साव,पारस उराँव,उमेश कुमार, राजेश राम, त्रिवेनि साव, सत्यनारायण साव, महेंद्र यादव,अरुण केशरी, खुशियाल साव,मदन कुमार,सुरेंद्र साव ने भी अपने-अपने विचार रखे और भाड़ा वृद्धि को लेकर ट्रक ओनर को एकजुटता रखने की बात कही। निर्धारित भाड़ा लागू के लिए सभी गांव से कमेटी का भी चयन किया जाएगा। इस मौके पर पंकज केसरी, सुजीत उरांव, कलीम अंसारी, विशुण यादव, तौफीक अंसारी, सुनील यादव, अरविंद यादव, गोविंद यादव, पंकज सिंह, अजीत पांडे, अजित कुमार, दीपू गुप्ता, मो. हनी, मुकेश कुमार समेत कई ट्रक मालिक उपस्थित रहे।

 रिपोर्टर : मो० अरबाज

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.