महुआडांड़ प्रखंड में आकांक्षी कार्यक्रम का किया गया आयोजन

लातेहार :  महुआडांड़ प्रखंड में आकांक्षी कार्यक्रम अंतर्गत 4 जुलाई से 30 सितंबर तक संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नीति आयोग से अंतिका आशुतोष  सरकार जिला योजना पदाधिकारी संतोष कुमार भगत  के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया साथ ही मुख्य अतिथि व गण्यमान्य लोगों को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। वहीं कार्यक्रम के माध्यम से 1.गर्भवती महिलाओं को समय पर प्रसव व पूर्ण देखभाल मिले 2.गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण प्राप्त हो,3,सभी बच्चों का पूर्ण टीकाकरण हो,4,हर व्यक्ति की मधुमेह और उच्च रक्त चाप की नियमित जांच हो,5,साँयल हैल्थ कार्ड का वितरण हो,6,स्वयं सहायता समुहों को रिवाँल्विंग फंडस मिले जिसकी सभी को प्रतिज्ञा दिलाई गई। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को आकांक्षी कार्यक्रम का उद्देश्य देश भर के 500 ब्लॉकों  में स्वास्थ्य,पोषण,शिक्षा,पेयजल और स्वच्छता,कृषि,जल संसाधन,वित्तीय समावेशन और अवसंरचना जैसे कई जानकारी दी गई साथ ही बीडीओ के माध्यम से प्रोजेक्ट दिखाया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी रतन कुमार सिंह,जिला परिषद् सदस्य ऐस्तेला नगेसिया,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग,प्रमुख कंचन कुजूर,उप प्रमुख अभय मिंज, अंगनबाडी सेविका, स्वास्थ्य कर्मी, प्रखण्ड कर्मी, छात्रा व अन्य लोग मौजूद थे।

 

रिपोर्टर : बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.