पांचवीं बार मंत्री बनाए सत्यानंद भोगता, राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

चतरा :   चतरा विधानसभा के राजद विधायक सत्यानंद भोगता को पांचवीं बार राज्य के कैबिनेट मंत्री बनाए गए। जिससे राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार जताते हुए श्री भोगता को बधाई दिया है। इस दौरान मंत्री प्रतिनिधि देवलाल यादव ने बताया कि सत्यानंद भोगता के मंत्री बनते हैं चतरा में विकास की जाल बिछाया गया है। हर गांव में रोड, पुल पुलिया, विद्यालय भवन, आईटीआई कॉलेज सहित सैकड़ों कार्य हुए हैं। वही मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार ने सभी घरों को 200 यूनिट बिजली फ्री, दो लाख के अबुआ आवास, 2 लाख तक के केसीसी लोन फ्री किया गया है। बधाई देने वालों में मंत्री प्रतिनिधि देवलाल यादव ,राजद प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार, प्रमुख ममता कुमारी, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष चंद्रदेव यादव, जिला परिषद सदस्य सुरेश पासवान, शांति देवी, जिला मंत्री प्रतिनिधि चंद्रिका यादव , पंचायत समिति सदस्य रीता देवी, मनीष कुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि चैतू यादव, बैजनाथ यादव, मुखिया मदन चौधरी, दिलीप कुमार, दीपा भारती, जयराम भारती, प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश कुमार यादव, राजू भारती, संजय पासवान, वकील खां, राजदेव यादव, सतेश्वर यादव , सहित अन्यलोग शामिल है।

सर्पदंश से किसान की मौत, शोक की लहर

चतरा हंटरगंज वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के करमा पंचायत स्थित लिचड़ी गांव के किसान बालेश्वर यादव की मौत सोमवार को सर्पदंश से हो गई। मृतक रविवार को देर शाम करीब पांच अपने खेत में काम कर रहा था। इस बीच बिषैलें‌ सर्प ने डंस लिया। जैसे ही इसकी सूचना परिजनों को  मिली और बिना समय गवायं परिजनों ने सदर अस्पताल चतरा इलाज के लिए ले गए।जहां इलाज के दौरान शाम करीब छह बजे मौत हो गई।मौत कि खबर से पूरे गांव में रात्रि की किसी घर में चुल्हा नही जला और पूरा गांव शोक में डुबा रहा। लोगों ने बताया कि इतना सज्जन व्यक्ति गांव में कोई नही था। इनके मौत से पूरा गांव‌ में शोक का लहर है।

  रिपोर्टर :  लक्की

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.