अवैध ढिबरा के विरुद्ध वन विभाग ने की कार्रवाई, ढिबरा लदा ट्रैक्टर किया जब्त

तिसरी :  गावां एंव तिसरी वन प्रक्षेत्र के मनसाडीह जंगल से मसनोडीह, डोमचांच के लिए अवैध ढिबरा का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम ने सोमवार की अहले सुबह जब्त किया है। जब्त किए ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम अपने साथ गावां वन प्रक्षेत्र कार्यालय परिसर ले आई है। जानकारी देते हुए वनपाल अमर विश्वकर्मा ने बताया कि सोमवार अहले सुबह गावां वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी अनिल कुमार को ट्रैक्टर द्वारा ढिबरा के अवैध परिवहन की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एक छापेमारी दल का गठन किया गया। जब वे सभी उक्त की ओर जाने लगे, तब उन्हें अवैध ढिबरा ले जाते ट्रैक्टर नजर आया। इसके बाद उन्होंने चालक को रुकने का इशारा किया किंतु चालक ट्रैक्टर को भगाते हुए बेंड्रो पहुंचा और ट्रैक्टर छोड़ कर भाग गया। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी जांच के क्रम में ढिबरा कारोबारियों का जांच पड़ताल किया जा रहा है। जांच उपरांत ट्रैक्टर मालिक सहित कारोबारियों को चिन्हित करते हुए वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।विगत हो कि दो दिन पूर्व वन विभाग की टीम ने तिसरी के पंचरुखी में भी ढिबरा का अवैध भंडारण किए दो घरों को चिन्हित किया था।

रिपोर्टर : आनन्द बरनवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.