गांवॉ में सड़कों पर नाली व गंदे पानी बहाने वालों को सख्त चेतावनी दी गई

गिरिडीह :  गावां पंचायत के अंतर्गत गली नंबर 7,नाली का गंदा पानी सड़क पर बहाने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता गांवा मुखिया कनहाय कुमार ने किया। सड़क पर पानी बहने वाले को सभी लोगों को अंतिम चेतावनी दी गई कि अपने-अपने घरों का पानी अपने-अपने घर के अंदर पनसोखा तैयार करें अन्यथा हमें बाध्य होकर कानूनी प्रक्रिया  ना अपनाना पड़े। एवं सड़क सफाई का भी निर्णय लिया गया। पानी की समस्या इतनी गंभीर हैं की इतना भीषण गर्मी में भी पानी सड़क पर नजर आ रहे हैं।गांवा काली मंडा के बगल से गांवा डी पी एस स्कूल के पास तक हमेशा सड़क पर जल जमाव का समस्या रहता है , ग्रामीणों ने कई बार थाना और अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन दिया , अंचलाधिकारी ने भी जाकर कई बार सभी को डांट फटकार लगाई। लेकिन कभी किसी ने नहीं माना ,आज अंतिम बार सभी गांवा के जनप्रतिनिधियो ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अब रास्ते पर पानी बहाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य पवन चौधरी, गावां उप प्रमुख प्रतिनिधि गणेश यादव, जीतू सिंह, वार्ड नंबर 7 वार्ड सदस्य पूजा विश्वकर्मा, गांवा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि  जीतू राम,  अमित बर्नवाल, विकास जोनी पांडेय, आर्यन राना,  नटवर विश्वकर्मा , मुकेश राम, वार्ड सदस्य, पप्पू मालाकार, लातो राना, नरेश राना, विकाश कुमार, एवं अन्य कई  गण्यमान लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर : सचिन सिंह   
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.