भारतीय किसान सभा के नेता प्रमोद साहू ने सुखाड को लेकर एक ज्ञापन उपयुक्त को ज्ञापन सौंपा

लातेहार : अखिल भारतीय किसान सभा के नेता प्रमोद साहू ने लातेहार जिले में संभावित सुखाड के सवाल को लेकर एक ज्ञापन उपयुक्त लातेहार श्रीमती गरिमा सिंह को सोपा ज्ञापन के माध्यम से श्री साहू ने कहा कि आषाढ़ माह बारिश काफी कम हुआ और अब सावन का महीना चल रहा है लेकिन पानी का दूर-दूर तक आता पता नहीं है एक तो किसान पानी के अभाव में धान का बीड़ा नहीं कर पाए जो किसान किसी तरह बीड़ा किए हैं वह भी समय पर धन रोकने नहीं होने के चलते आप खेतों में ही सूखने की स्थिति में है अगर जुलाई के अंत सप्ताह में या अगस्त के प्रथम सप्ताह में वर्षा नहीं होती है तो पूर्ण रूप से सुखद हो जाएगा और किसानों मजदूरों ग्रामीण जनता के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी स्थिति को देखते हुए यहां के किसान मजदूरी करने के लिए हरियाणा पंजाब केरल दिल्ली आदि राज्यों में पलायन करने को विवश है पानी के चलते धन रोकने का कार्य तो दूर कुआ तालाब नदी नाला कहीं भी पानी नहीं है अब पेयजल का भी संकट उत्पन्न होने का संभावना है वही नल जल योजना भी जो करोड़ों के लागत से क्षेत्र में संचालित हुआ वह बेकार साबित हो चुका है जिसकी जांच होनी चाहिए

 

रिपोर्टर : बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.