उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

खूंटी :  उपायुक्त, खूंटी श्री लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला में सड़क दुर्घटना को नियंत्रित करने हेतु विभिन्न उपायों की समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को सड़क दुर्घटना को नियंत्रित करने की दिशा में आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया गया। निर्देशित किया गया कि हिट एंड रन के मामलों में मुआवजा भुगतान कराने की दिशा में आवश्यक प्रक्रिया को पूर्ण कर कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए। उपायुक्त ने जिले के सभी चिन्हित ब्लैक स्पॉट के समीप आवश्यकतानुसार रंबल स्ट्रिप और साईनेज लगाने का निर्देश दिया गया। निर्देशित किया गया कि जिला में घनी आबादी वाले क्षेत्र में सड़क दुर्घटना को कम करने के उद्देश्य से संबंधित साइनेज लगाया जाना चाहिए। अधिकारियों को  गुड समरिटन का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। जिला अंतर्गत चिन्हित किए गये ब्लैक स्पॉट तथा वलनरेबल स्पॉट की समीक्षा के दौरान  उपायुक्त ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को किस तरह नियंत्रित किया जाय, इस दिशा में पहल करने की आवश्यकता है। उन्होंने संबंधित अधिकारी को मुख्य मार्गों पर गति सीमा संबंधित साइनेज लगाने का निर्देश दिया। बैठक में नगर क्षेत्र में हो रहे जाम, यातायात व्यवस्था तथा वाहनों के ठहराव के समस्या के संबंध में गहन विचार-विमर्श किया गया। सड़क सुरक्षा से संबंधित अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने हेतु नियमित रुप से वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाना चाहिए और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का व्यापक प्रचार- प्रसार किया जाना चाहिए ताकि हर व्यक्ति सड़क सुरक्षा को अपनी जिम्मेदारी समझे। बैठक में पुलिस अधीक्षक, खूंटी  श्री अमन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे।

रिपोर्टर : शहीद अंसारी 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.