स्वयंसेवक द्वारा किया गया पीएम आवास में धांधली

लातेहार :  बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र में कई ऐसे पंचायत है जहां जनप्रतिनिधि और स्वयंसेवक द्वारा मनमानी तरीके से लाभुकों द्वारा  से पैसा निकासी करवा कर पीएम आवास निर्माण कराया गया है जहां प्रखंड में सैकड़ो आवास अधूरा कार्य में ही कंप्लीट दिखा दिया गया है जहां लाभुकों ने बारिश में अधूरा आवास पर रहने के लिए विवश है इसी तरह से प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत केड़ पंचायत से मामला प्रकाश में आया है इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लुकुमाखड़  निवासी गोलाई भुइंया को वर्ष 21_22 में आवास विहीन रहने के कारण पीएम आवास   आवंटन हुआ था. पीएम आवास   बनाने  का काम लाभुक  गोलाई भुइंया से स्वयंसेवक सुनील भुइयां ने लेते हुई अधूरा पीएम आवास बना कर करकट से छत ढंक कर पीएम आवास की पूरी पैसा निकाल लिया गया .  कुछ ही दिनों बाद करकट  तेज आंधी  तूफान बारिश में उड़ गए जिसके बाद लाभुक खुले छत में रहने को विवश है.आवास का निर्माण तो पूर्ण हो गया है लेकिन छत की ढलाई नहीं होने के कारण लाभुक  अब पूरी तरह बेघर होकर खुले छत में रहने को विवश है. लाभुक लगातार अपने आवास को पूर्ण करने की मांग को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवेदन दिया है लेकिन  अब तक उसकी आवास पूर्ण नही हुआ है. लाभुक ने एक बार पुनः प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी को आवेदन देकर अपनी अधूरी पीएम आवास को पूर्ण  कराने की मांग किया है.लाभुक का कहना है की उसकी पत्नी विकलांग है और वह खुद भी अपने आवास की छत ढलाई करने में सक्षम नही है जिससे उसे इस बरसात में काफी दिक्कत हो रही है.

 

रिपोर्टर : बब्लू खान 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.