ऑनलाइन उपस्थिति नही बनाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करें : उपायुक

दुमका : उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में बुधवार को शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आहूत की गई। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि शत प्रतिशत विद्यालयों में शिक्षक एवं छात्रों का ई विद्या वाहिनी में उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें। जामा प्रखण्ड के 258 विद्यालयों में मात्र 97 विद्यालयों के शिक्षक अपनें छात्रों के विद्यावाहिनी मे उपस्थिति दर्ज करा रहे थे। ये उपस्थिती जिले में सबसे कम है। इस पर उपायुक्त ने गंभीर नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को शो कॉज करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को बच्चो के खाता खोलने आधार बनाने तथा बच्चो की उपस्थिति बढ़ाने के लिए प्रखण्ड मे बैठक करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला डाक विभाग को भी खाता खोलने के मामले को गम्भीरता से लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिलों मे संचालित आईसीटी और स्मार्ट क्लास को क्रियाशील रखने तथा उसे समय समय पर मेंटेनेंस के लिए निर्देश दिया जिससे कि बच्चो को इसका लाभ मिलता रहें। इसके साथ ही उपायुक्त ने पुस्तक वितरण एवम उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन की स्थिति की समीक्षा की। इस बैठक मे जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष कुमार हेंब्रम, एडीपीओ सुमंत कुमार, एपीओ श्याम सुन्दर मोदक, सुबल कपूर और सभी प्रखंड के प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

रिपोर्टर : गियासुद्दीन अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.