राजधानी राँची में ऑटो व ई-रिक्शा चालक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं
रांची : हड़ताल आज भी नहीं चलेगा ऑटो ई रिक्शा यूनियन की ढाई घंटे की बैठक में नहीं बनी बात इस बैठक में बात नहीं बन पाई इस कारण यह कह पाना मुश्किल है कि ऑटो वह ई रिक्शा चालकों का या हड़ताल कब तक चलेगा। इसकी असर रांची राजधानी से हटकर के भी देखने को मिल रही है जैसे हटिया टीपुदाना 10 में चौक में ऑटो ई रिक्शा के जितने भी चालाक है वह सारे रोड पर खड़े नज़र आए। इस स्ट्राइक में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल के विद्यार्थियों को हुआ ऑटो नहीं चलने के कारण बच्चे बच्चियों पैदल चलने पर हुई बेवश। इस वजह से बुधवार को सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं ऑटो व ई-रिक्शा नहीं मिलने से लोगों को काफी परेशानी हुई। बताते चलें कल प्रदेश CNG ऑटो चालक महासंघ के अध्यक्ष दिनेश सोनी, रांची जिला ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष अर्जुन यादव और रांची जिला ई-रिक्शा चालक यूनियन के संरक्षक उत्तम यादव की बैठक कमिश्नर अंजनी कुमार मिश्रा के साथ हुई। लेकिन इस बैठक में बात नहीं बन पाई। इस कारण यह कह पाना मुश्किल है कि ऑटो व ई-रिक्शा चालकों का यह हड़ताल कब तक चलेगा।
रिपोर्टर : शहिद अंसार
No Previous Comments found.