रामगढ़ पुलिस ने अवैध स्क्रैप सहित 3 को किया गिरफ्तार
रामगढ़ : पुलिस अधीक्षक को गुप्त सुचना प्राप्त हुआ कि रामगढ़ की तरफ से एक ट्रक सं०-JH02AA-9786 में अवैध लोहा स्क्रैप लोड कर हजारीबाग की ओर जाने वाला है। पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के दिशा-निर्देशन में NH-33 स्थित कुजू पुराना रोड जाने वाली कुजू डायवर्सन मोड़ के पास रामगढ़ की तरफ से आ रही वाहनों का जाँच किया जाने लगा। जाँच के क्रम में रामगढ़ की तरफ से आ रही बारह चक्का ट्रक सं०-JH02AA-9786 को पुलिस बल के मदद से रोकने का ईशारा किया किंतु ट्रक चालक पुलिस पार्टी को देखकर अपने गाड़ी को तेजी से भगाने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस बल के मदद से रोका गया। गाड़ी में सवार चालक से नाम-पता पुछने पर अपना नाम 1. खुर्शिद अंसारी उर्फ छोटे उम्र करीब 40 वर्ष पे० स्व० अजीम मियां, सा० हुवाग, थाना-मांडू रामगढ़ 2. सिराजुद्दीन कुरेशी उर्फ राजु कुरेशी उम्र करीब 36 वर्ष पे० कमरूद्दीन कुरेशी, सा० गोलपार, थाना-रामगढ़ एवं 3. नरेश ठाकुर उर्फ गल्लु ठाकुर उम्र करीब 34 वर्ष पे० स्व० लक्ष्मण ठाकुर, सा० रतवे, थाना-मांडू (कुज्जू), सभी जिला-रामगढ़ बताया। जिनसे गाड़ी पर लोड कर ले जा रहे सामान के बारे में पुछताछ करने पर बताये की इसमें स्क्रैप लोड है जिससे संबंधित वैद्य कागजात मांग करने पर कोई वैद्य कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया और ना ही इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब दिया। तत्पश्चात अग्रतर कार्रवाई करते हुए ट्रक सहीत उसमें लोड करीब 9000 कि०ग्रा० अवैध स्क्रैप को विधिवत किया गया। अवैध रूप से स्क्रैप परिवहन करने के आरोप में तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कांड में शामिल अभियुक्तों के विरूद्ध मांडू (कुजू) थाना कांड सं0-213/24, दर्ज किया गया। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को उचित मार्गरक्षण
में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी
पु०अ०नि० दिगम्बर पाण्डेय ओ०पी० प्रभारी कुज्जू ओ०पी०।
पु०अ०नि० संजय हेम्ब्रम कुज्जू ओ०पी०।
आ0 297 संजय महतो कुज्जू ओ०पी०।
चौ 4/1 ज्ञानी महतो कुज्जू ओ०पी०।
चौ 4/7 मुजतर हुसैन कुज्जू ओ०पी०।
गृ०० 022 नवीन कुमार सिंह शामिल थे
संवाददाता : राजीव सिंह
No Previous Comments found.