कोलकोले पंचायत सचिवालय सभागार में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में बड़ी संख्या में पहुचे ग्रामीण

चतरा :  शिविर में मुखिया राजेश कुमार साहू, उपमुखिया नौशाद आलम, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधी मो० आबिद, जेएसएलपीएस बीपीएम रंजय कुमार, सक्रीय सदस्य मनोरमा देवी समेत विभाग के कई पदाधिकारी रहे मौजूद सरकार द्वारा आम लोगों को जोड़ने के लिए 'आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, राज्य सरकार और उपायुक्त के आदेशानुसार कोलकोले पंचायत में शिविर आयोजित की गई।सरकार आपके द्वार पहुंचकर योजना की जानकारी और उसका लाभ दिलाने का प्रयास सरकार कर रही है।

दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया गयाबीडीओ  विपीन कुमार भारती, सीओ सुमित कुमार झा, डॉक्टर चंदन कुमार,मुखिया रजेश कुमार साहू, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मो० आबिद,उपमुखिया नौशाद आलम, jslps बीपीएम रंज य  कुमार सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया, प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती ने कहा कि शिविर के माध्यम से सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है. लाभ लेने के लिए लोगों को भटकना नहीं पड़े इसलिए पंचायत में ही ऐसे कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

अंचला अधिकारी सुमित कुमार झा  ने कहा कि सभी विभागों के पदाधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि शिविर में आने वाले लोगों को न सिर्फ सभी योजना की जानकारी दी जाए बल्कि लोगों की समस्या और आवेदन का त्वरित गति से निष्पादन करने का प्रयास किया जाए।मुखिया राजेश कुमार साहू  ने कहा कि इस शिविर में  कई महिलाएं 21 से 49 वर्ष के बीच की महिलाओं का मइंयां सम्मान योजना में इंट्री कराई गई । कई महिलाएं काफी परेशान भी देखी गई जिन्हे आज तक 

 उन्हें योजना के तहत राशि नहीं मिली।और आधार का छाया प्रति लेकर ईधर उधर भटते भी देखे गए। तथा उन लोगों को जल्द से जल्द राशि मिले ऐसा मैं हर संभव कोशिश करूंगा।इन योजनाओं से संबंधित पड़े आवेदन BDO ने बताया कि महिला समूह के बीच ऋण से संबंधित चेक दिया गया, कई लाभूकों को पेंशन की स्वीकृति की प्रमाण पत्र दी गई एवं लाभूकों को धोंती साड़ी का वितरण किया गया है, अबुआ आवास, स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, मंइंयां सम्मान योजना,मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, सर्वजन पेंशन योजना,बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, हरा राशन कार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,  लगान रसीद तथा ऑनलाईन रिकार्ड में सुधार करने से संबंधित कई आवेदन आए।

शिविर में इनकी रही मौजुदगी BDO  विपिन कुमार भारती, सीओ सुमित कुमार झा, मुखिया राजेश कुमार साहू,पंचायत समिति सदस्य  प्रतिनिधि मो० आबिद,उपमुखिया नौशाद आलम, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी , जेई सिकन्दर कुमार,डाक्टर चन्दन कुमार, जेएसएलपीएस से  बीपीएम रंजय कुमार,मनोरमा देवी, बीटीटी विमला देवी, विनय कुमार चौधरी, ऑपरेटर संदीप कुमार, आशीष कुमार यादव , लक्ष्मी कुमारी, तौफिक आलम, मो० असदुल्ला, सरोज कुमार, संगीता कुमारी, ब्लॉक बड़ा बाबू  और पंचायत की आंगनबाड़ी केंद्र की सभी सेविकाएं, सहिया दीदी एवं सैंकड़ों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

 

रिपोर्टर : मो० साजिद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.