सेरूआ पंचायत में अबुआ आवास बेचा जा रहा है सुखी संपन्न लोगों को

गिरिडीह : अबुआ आवास में सबसे बड़ी लूट और घोटाला,बेचा जा रहा है थोक के भाव में सुखी संपन्न लोगों को।  झारखंड सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना जो गरीब, बेघर और कच्चे मकान में रहने वाले लोगों के लिए दिया जाना है, इस योजना का लाभ योग्य लाभुकों को छोड़कर सुखी संपन्न लोगों को थोक के भाव में बेचा जा रहा है। जिसका पहले से बड़ा पक्का मकान है घर से सुखी संपन्न हैं ऐसे आयोग्य व्यक्तियों को इस योजना का भरपूर लाभ दिया जा रहा है।  सेरूआ पंचायत के मुखिया गुरुसहाय रविदास और पंचायत सचिव महादेव वर्मा ने अबुआ आवास योजना को बेचने में कोई कसर नहीं छोड़ा है, पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव ने कुछ बिचौलिओ के साथ बैठकर ग्राम सभा कर आर्थिक रूप से समृद्ध संपन्न लोगों को ही आवास स्वीकृत कर दिया है जब कि ग्राम सभा का आयोजन वार्ड सदस्य ,मुखिया, पंचायत सचिव और पंचायत के ग्रामीणों की उपलब्धता में होनी चाहिए। लेकिन ऐसे में योग्य लाभुकों का चयन होता इसलिये मुखिया और पंचायत सचिव कुछ बिचौलिओ के साथ ग्राम सभा कर सम्पन्न लोगों को अबुआ आवास योजना का लाभ दे दिए और इस घोटाला प्रक्रिया में प्रखंड के कई विभागीय अधिकारियों की भी संलिप्तता है जो इस योजना की खरीद बिक्री में शामिल हैं। आपको बता दें कि इस से पहले भी मुखिया और पंचायत सचिव द्वारा सरकारी योजनाओ में भारी घोटाला को अंजाम दिया जा चुका है। प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय गांवॉ,वरीय अधिकारि और उपायुक्त महोदय गिरिडीह मामले को जल्द ही संज्ञान में लेते हुए जाँच करें और दोषी पाये जाने पर पंचायत के मुखिया और पंचायत सचिव पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए,ताकि इस तरह आयोग्य व्यक्तियों को ऐसे योजनाओं का लाभ ना देकर सही और योग्य लोगों को मिल सके। साथ ही योग्य लाभुकों का चयन कर अबुआ आवास योजना का लाभ दिया जाय।

रिपोर्टर : सचिन सिंह      

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.