संजय मेहता के प्रयास से स्वर्गीय महेश महतो के परिजनों को मिला 4 लाख का चेक
हजारीबाग : पिछले माह स्वर्गीय महेश महतो की उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ के दौरान मौत हो गई थी। मामले में संज्ञान लेते हुए हजारीबाग लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सह झारखण्ड बचाओ क्रांति सेना समिति (जेबीकेएसएस) के केन्द्रीय अध्यक्ष संजय मेहता ने हजारीबाग उपायुक्त के नाम मांग पत्र सौंपा था जिसमे कई मांगे रखीं गईं थीं। इसमें से मुख्य मांग परिजनों को मुआवजा देने की रखी गई थी।
सोमवार को झारखण्ड सरकार ने उनकी मांग को स्वीकारते हुए सभी दिवंगत के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का चेक मुआवजा राशि के रूप प्रदान किया है।
मुआवजा राशि परिजनों को मिलने के बाद संजय मेहता ने कहा कि सरकार की पहल प्रशंसनीय है परंतु पहले से ही बेहतर इंतजाम किए जाते तो सोलह घर के चिराग नहीं बुझते। किसी भी जान की कीमत पैसों से नहीं तौली जा सकती। हमने बस मुश्किल हालात में शोकाकुल परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की कोशिश की थी जिसमें हम सफल हुए।
साथ ही संजय मेहता ने कहा की हम लगातार झरखण्डियों को उनका हक दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। झारखण्ड को सर्वोच्च स्थान पर लाना हमारा उद्देश्य है।
रिपोर्टर : मुकेश सिंह
No Previous Comments found.