सभी जरूरतमंद लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिले : उपायुक्त

साहेबगंज :  उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, उधान विभाग, भूमि संरक्षण,लघु सिंचाई, जेएसएलपी, मनरेगा की अभिसरण की समीक्षात्मक बैठक की गई।बैठक में विभागों द्वारा दिए गए टारगेट एवं  उनके अनुसरण किये जा रहे विषय की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

उपायुक्त द्वारा जिला में नोडल लैंपस की जानकारी एवं निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक प्रखण्ड में नोडल लैंपस को जल्द स्थापित करना सुनिश्चित करें। पशुपालन एवं गव्य विभाग को दिए गए टारगेट के विषय में जानकारी लेते हुए ससमय दिए गए कार्य को पूर्ण करने को कहा  एवं कहा गया कि योजनाओं का लाभ उन लाभुकों को देना है जिनके पास सेड निमार्ण हुए हैं।

मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास , जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का,जिला सहकारिता पदाधिकारी महादेव मुर्मू, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ हरिशंकर झा, भूमि संरक्षण पदाधिकारी राहुल कुमार गुप्ता, जिला मत्स्य पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार विन्हा, बाल संरक्षण पदाधिकारी पुनम कुमार, अग्रिम बैंक प्रबंधक सुधीर कुमार एवं अन्य उपस्थित थे।

 रिपोर्टर : संतोष शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.