47 महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण अपने - अपने विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के उम्मीदवारों को अपना - अपना समर्थन देंगें
दुमका : उप राजधानी दुमका के अन्तर्गत रानीश्वर प्रखंड के मयूराक्षी ग्रामीण महाविधालय के महासंघ के अध्यक्ष डॉ गजेंद्र सिंह ने बताया कि संबद्ध डिग्री महाविद्यालय महासंघ झारखण्ड द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में विधानसभा आम चुनाव -2024 में झारखंड के अन्तर्गत आने वाले सभी 47 महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण अपने - अपने विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के उम्मीदवारों को अपना - अपना समर्थन देंगें। ऐसा निर्णय महासंघ ने लिया है। ज्ञात हो कि पहले चरण में हुए मतदान में भी संबद्ध डिग्री कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण ने सशक्त रूप से अपने -अपने विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन सरकार बनाने हेतु समर्पित रुप से समर्थन दिया इसके लिए महासंघ की ओर से धन्यवाद।
दुसरे चरण में होने वाले आम चुनाव में निम्न प्रकार से महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण अपना - अपना समर्थन निम्न प्रकार देंगे ,दुमका विधानसभा क्षेत्र --ए एन कालेज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण।
शिकारीपाड़ा विधानसभा - शिकारीपाड़ा महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण।
नाला विधानसभा - नाला डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण।
जामताड़ा विधानसभा - जामताड़ा महिला महाविद्यालय एवं जे जे एम डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण।राजमहल विधानसभा - भागवत झा आजाद महाविद्यालय एवं राजमहल डिग्री महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण।गोडा विधानसभा - महिला महाविद्यालय गोडा के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण।
महागामा विधानसभा - पथरगामा डिग्री महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण सभी अपने अपने क्षेत्र में महागठबंधन के उम्मीदवारों को अपना समर्थन देकर जीताने का प्रयास करेंगे।
ज्ञात हो कि दिनांक 6सितंबर 2023 को महागठबंधन सरकार के नेता यशस्वी मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के नेतृत्व में नेक से मान्यता प्राप्त 47 डिग्री महाविद्यालय के हित में केबिनेट से चार गुणा अनुदान बृद्धि का मांग प्रशस्त हुआ था।
रिपोर्टर : गियासुद्दीन अंसारी
No Previous Comments found.