मतदान अवश्य करें, ये आपका मौलिक अधिकार है, उमेश राणा
गिरिडीह : सभी मतदाता धर्म और जाति से ऊपर उठकर अधिक से अधिक मतदान करें, यह मतदान आपका जन्मसिद्ध अधिकार है,इसलिए भूलें नहीं मतदान अवश्य करें। गावां में प्रेस वार्ता कर उमेश प्रसाद राणा प्रधान संरक्षक, झारखंड युवा एकता संगठन सह समाज सेवी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि धर्म और जाति से उपर उठकर बढ़ चढ़कर अधिक से अधिक मतदान करें। यह मतदान आपका जन्मसिद्ध अधिकार है और 5 वर्षों में एक बार आता है। साथ ही कहा कि मतदान के लिए झारखंड युवा एकता संगठन के संपूर्ण सदस्यों के साथ दिल्ली से चलकर अपने गृह राज्य झारखंड, तिसरी के सिंघो गाँव धनवार विधानसभा चुनाव में आया हूं। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील किया कि लोकतंत्र के महापर्व में जहां 43 सीटों पर मतदान हो चुका है वहीं 38 सीटों में कल मतदान होने वाला है। मैं सभी जागरूक मतदाताओं से निवेदन करता हूं कि सभी लोग धर्म और जाति से उपर उठकर बढ़ चढ़कर अधिक से अधिक मतदान करें यह मतदान आपका जन्मसिद्ध अधिकार है। मतदान के महत्व को समझे और क्षेत्र का विकास करने में सहयोग करें। आपका एक मत आपके बच्चे, आपके राज्य और देश का भविष्य निर्माण में सहयोग करेगा। मौके पर अरुण मिस्त्री, बीरेंद्र यादव, बिरजू यादव, उदल कुमार, बिरजू राणा, सुजीत पांडे, पवन कुमार, सुरेश यादव, राजेश प्रसाद यादव, बबलू यादव समेत कई उपस्थित थे l
रिपोर्टर : सचिन सिंह
No Previous Comments found.