विधायक डॉ. शशिभूषण का प्रयास लाया रंग : लेस्लीगंज अब नीलांबर पीतांबरपुर से जाना जाएगा

पांकी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक कुशवाहा डॉ शशिभूषण मेहता के सदियों के प्रयास से लेस्लीगंज का नाम बदलकर नीलांबर पीतांबरपुर किया गया है। अब लेस्लीगंज नीलांबर पीतांबरपुर से जाना जाएगा। उक्त बातें विधायक के मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कुमार वर्मा ने कही। वे शुक्रवार को सगालीम स्थित विधायक आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोल रहे थे। श्री वर्मा ने कहा कि पिछले कई दशकों से लेस्लीगंज का नाम बदलकर नीलांबर पीतांबरपुर करने की मांग हो रहा था। लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। जब कुशवाहा डॉक्टर शशिभूषण मेहता विधायक बने तब से अबतक उन्होंने सरकार से तीन बार प्रश्न किया। वर्तमान सत्र के दौरान भी दिनांक 8 मार्च 2021 को पूछे जाने वाले प्रश्नों में फिर सदन में यह मामला उठाए।

माननीय विधायक महोदय द्वारा उठाए गए प्रश्नों के जवाब में झारखंड सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर जारी कर पलामू जिले के लेस्लीगंज अंचल व प्रखंड मुख्यालय का नाम परिवर्तित कर नया नामकरण नीलाबंर पीतांबरपुर किया गया। श्री वर्मा ने कहा कि नीलाबंर पीतांबर दोनों भाइयों ने जो चेरो खेरवार अनुसूचित जनजाति समाज से आते थे। उन्होंने 1857 के क्रांति में अपनी वीरता से अंग्रेजों का छक्के छुड़ा दिए थे। नीलाबंर पीतांबर दोनों भाइयों के नेतृत्व में काफी संख्या में ग्रामीण अंग्रेजों से आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे। अंत में अंग्रेजों द्वारा धोखे से पकड़कर 28 मार्च 1859 को पलामू जिले के लेस्लीगंज में फांसी दे दिया गया था। नीलाबंर पीतांबर जी के शहादत दिवस पर 28 मार्च को नीलाम्बर पीताम्बरपुर में श्रद्धांजलि अर्पित कर जश्न ए शहादत के रूप में मनाया जाएगा ।

रिपोर्टर : अमित कुमार शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.