गिद्धौर : ध्वस्त पुलिया कर रही है दुर्घटना को आमंत्रित।

 चतरा/गिद्धौर: प्रखंड के पिण्डारकुन से बाय मोड़ तक जाने वाली पथ में इचाक गांव के  आंगनबाड़ी समीप क्षतिग्रस्त पुलिया दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है।यह पुलिया बीचो बीच मे गोला कार ध्वस्त होने के कारण राहगीरों को कभी भी धोखा हो सकता है,खासकर रात में कभी भी चूक हो सकती है और किसी का भी जान जाने की संभावना एवं एक बड़ी दुर्घटना हो सकती है।पुलिया काफी पुराना बताया जाता है। मालूम हो कि इस पथ से पीतिज बंगला से पिंडारकोन इचाक होते बाय मोड़ निकलती है जो चतरा-हजारीबाग मुख्य सड़क में जोड़ती है।सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस पथ से लोगो का आना-जाना लगा रहता है।पूरे दिन सैकड़ो छोटी बड़ी वाहन इस पथ से गुजरते है।ऐसे में पुलिया क्षतिग्रस्त होना जानलेवा साबित हो रहा है।बताया जाता है कि दो पहिये वाहन से गुजरने वाले कई लोग अब दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं।इचाक गांव के ग्रामीणों का कहना है कि टूटे पुलिया को देखने वाला कोई नही है।जबकि इस सड़क से पीटीज चक्रवार सरहेता पिण्डारकून मोती बांध  इचाक बायं तिलैया दुआरी इन्द्रा चिरैया पूर्णाडी बंदिया समेत कई गांव का आवागमन प्रत्येक दिन होता है।यहां के  ग्रामीणों ने प्रखंड प्रशासन तथा जिला प्रशासन से टूटे पुलिया को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की मांग किया है।

रिपोर्टर : संतोष कुमार निराला

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.