पदमा : बत्तीस किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरप्तार

हज़ारीबाग़ :-  पदमा ओ०पी० पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात गस्ती वाहन चेकिंग के दौरान बत्तीस केजी गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

बता दें की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सिल्वर रंग की I20 गाड़ी संख्या एच आर 20 एके 5952 में अवैध रूप से गांजा की तस्करी करने के लिए बरही से इटखोरी मोड़ की ओर जा रही है।
 उस समय स०अ० नि० चंदन सिंह के साथ सशस्त्र बल के सहयोग से चेकिंग के दौरान i20 गाड़ी संख्या एच आर 20  एके 5952  को रोककर जांच पड़ताल किया गया।
जांच पड़ताल के दौरान गाड़ी में 32 केजी गांजा तथा एक व्यक्ति राम लखन, पिता मिठू राम, पता बालक ,  थाना बरवाला, जिला हिसार ,हरियाणा को गिरफ्तार कर इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया गया।

इस संबंध में बरही ( पदमा  ) कांड संख्या 204 / 22 दिनांक 24 / 5 / 22 , धारा 414/ 34 भा० द० वी० एवं 20 ( b) (I I) ) 22 ( b) N.D.P.S  एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया।

 

रिपोर्टर :-परमानंद कुमार राणा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.