हजारीबाग जिले में बेखौफ हो रही बड़े पैमाने पर अवैध कोयले का धंधा

चौपारण :  हज़ारीबाग जिले में इन दिनों अवैध कोयले का बड़े पैमाने पर बेख़ौफ़ हो रही है। जिसमे चौपारण प्रखंड के बैठे कुछ कोयला तस्कर भी शामिल है। विदित हो कि पिछले एक में झारखंड-बिहार के समेकित चेकपोस्ट पर दर्जनों कोयले लदे ट्रक धराया है। बताया गया कि हर दिन स्थानीय प्रशासन के आंखों को ओझल कर दर्जन पर अवैध कोयले लदे ट्रक बिहार सहित अन्य राज्यो तक पहुंच रही है। अवैध कोयले के बढ़ते कारोबार से एक और सरकार को लाखों रुपए राजस्व की क्षति हो रही है, वही प्रशासनिक कार्रवाई नही होने से कोयला तस्करों को मनोबल बढ़ रही हैं। इतना ही झारखंड-बिहार के समेकित चेकपोस्ट पर प्रशासन का बेरियर तथा 24 घंटे पहरे के बाद भी बिना रोक टोक के हर दिन दर्जन भर अवैध कोयले लदे बॉडर पर कर बिहार पहुंचना भी स्थानीय प्रशासन की कार्य कुशलता पर प्रश्न उठने लगा। इतना ही नही समेकित चेकपोस्ट चोरदाहा से बेधड़क हर छर्री और पत्थर चिप्स लदे दिन दो सौ से अधिक हाइवा और ट्रक पार कर बिहार जा रही है। 

चौपारण में पोड़ा कोयला का चल रहा बड़ा कारोबार-प्रखंड में इन दिनों खुलेआम पोड़ा कोयला का बड़ा कारोबार चल रहा है। दो-तीन माह पहले पोड़ा कोयला लदा एक पिकअप वैन चोरदाहा चेकपोस्ट पर जब धराया तो राजनीति में भूचाल आ गया। कोयले लदे वाहन को छुड़ाने के लिए कई नेता का पैरवी प्रशासन के उच्चे अधिकारी तक तक पहुंच गया। इसके बाद एक सप्ताह पोड़ा कोयला बंद हो गया। लेकिन पिछले एक पखवाड़े से बाइक पर लदे पोड़ा कोयला चौपारण पहुंचने लगा। अवैध पोड़ा कोयला के लदे बाइक चोरदाहा चेकपोस्ट पार कर बिहार तक पहुंच रहा है।
झारखंड-बिहार के समेकित चेकपोस्ट पर खड़े अवैध कोयला लदे दर्जनों ट्रक व अन्य वाहने

 रिपोर्टर : मुकेश कु सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.