स्टोन चिप्स लदे तीन ट्रक हाइवा को चौपारण सीओ ने किया सीज

चौपारण : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सख्त निर्देश के बाद जिला प्रशासन और प्रखण्ड प्रशासन द्वारा अवैध उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने की लगातार कोशिश किया जा रहा है।  इसी क्रम में चौपारण प्रखंड विकास अधिकारी प्रभारी अंचल अधिकारी प्रेमचंद सिन्हा के नेतृत्व में लगातार दूसरे दिन भी चोरदाहा चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान चोरदाहा चेक पोस्ट पर अवैध रूप से लदे स्टोन चिप्स के तीन ट्रक हाईवा को सीज किया गया। इस सम्बंध में सीओ प्रेमचन्द सिन्हा ने बताया कि तीनो हाईवा के चालक गाड़ी लॉक कर भागने में सफल रहे। वहीं सभी हाइवा के चक्के का फिलहाल हवा निकाल दिया गया है।

अवैध रूप से लदे स्टोन चिप्स गाड़ियों में हाईवा संख्या जेएच 02 एन 2061, यूपी 92 टी 5237, जेएच 02 ए एक्स 1814 को सीज किया गया है। जिसके कागजात की जांच की जाने पर फर्जी पाया गया। प्रभारी सीओ ने कहा कि अवैध खनिजों के उत्खनन और परिवहन पर पूर्ण रूपेण रोक लगाने का सख्त निर्देश है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। बतादें की जीटी रोड से होते प्रतिदिन दर्जनों गाड़ियों में अवैध तरीके से बालू, कोयला , स्टोन चिप्स  का तस्करी झारखण्ड से दुसरे प्रदेशों में होता है। जिससे राज्य सरकार को लाखों राजस्व का नुकसान प्रतिदिन हो रहा है ।

रिपोर्ट: मुकेश कु सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.