वन विभाग की बड़ी कार्रवाई अवैध रूप से चल रहे आरामिल ध्वत,बलि से लदा ट्रेक्टर जप्त

चौपारण : प्रखंड में गुरुवार को वन विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई कर अवैध रूप से चल रहा एक आरामशीन को जेसीपी से तहस नहस कर दिया गया.वहीं भगहर जंगल से अवैध रूप से लकड़ी के बलि लोडकर भाग रहा ट्रेक्टर को पकड़ा गया है.पहली कारवाई में भगहर के लोहरा जंगल से उक्त ट्रेक्टर को जप्त किया गया.छापामारी दल को देखते ही ट्रेक्टर चालक जंगल की ओर फरार हो गया.जप्त ट्रेक्टर मनोज यादव पिता काशी यादव लोहरा का बताया जा रहा है.वहीं दूसरी!

 कार्रवाई चयकला में अवैध रूप से संचालित अवैध आरा मशीन पर की गई.जहां से आरा मशीन में प्रयुक्त सामान जप्त किया गया. साथ ही 12 पीस विभिन्न प्रजाति के लकड़ी का बोटा जप्त किया हुआ है.उक्त अवैध आरा मशीन कमलेश राणा पिता कामेश्वर राणा के द्वारा संचालित किया जा रहा था. सभी अभियुक्तों पर वन वाद किया गया है.छापामारी दल में वन क्षेत्र पदाधिकारी कमलेश सिंह, प्रभारी वनपाल राहुल कुमार,वनरक्षी पंकज कुमार, अजीत कुमार गंजू,सिकंदर नायक, बरही के वनरक्षी अमर आनंद सरस्वती, दीपक कुमार, विरेंद्र कुमार के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे!

रिपोर्ट: मुकेश कु सिंह 

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.