महिला हत्या के नामजद अभियुक्त को पदमा पुलिस ने किया गिरफ्तार

हज़ारीबाग़ : पदमा संगीत देवी हत्याकांड मामले में पदमा ओपी पुलिस के द्वारा गुरुवार को  नीतू कुमारी पति उदय संकर मेहता सा० चमापादिह को गिरफ्तार कर ली गई है।

ज्ञात हो कि बीते 27 तारीख  को पदमा ओ०पी० क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चंपाडीह केवटा नदी के किनारे रामनारायण मेहता  के बारी के कुएं से राम नारायण की पत्नी संगीता देवी का मृत शरीर बरामद हुआ था।
इस संबंध में रामनारायण मेहता के लिखित आवेदन के आधार गुरुवार को पदमा ओ०पी०प्रभारी ने नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । वही गिरफ्तार हुई महिला ने अपना दोष स्वीकार कर लिया ,साथ ही इस साजिश में शामिल अपने अन्य सहयोगियों का नाम बताई है।

  रिपोर्टर : परमानंद कुमार राणा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.