महंत फलाहारी बाबा का वैकुंठ गमन महोत्सव का आयोजन

चौपारण : पांच दशक से हजारीबाग, कोडरमा, चतरा जिले के अध्यात्म के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे महंत फलाहारी बाबा के भू समाधि के 13वें दिन शुक्रवार को समाधि स्थल राजागढ़ बिगहा के हनुमंत मंदिर परिसर में हनुमंत सेवा संस्थान और महंत फलाहारी बाबा के भक्तों के सहयोग से भंडारा और महाप्रसाद का वितरण का आयोजन किया गया।  परम भक्त आनंद चंद्रवंशी ने बताया कि बाबा के समाधि के बर्फ 11 दिनों तक अखंड रामायण और अखंड भगवत गीता का पाठ किया गया।

जिसमे  दर्जन भर ब्राह्मण द्वारा प्रति दिन अखंड पाठ का आयोजन किया गया। इस्कान के श्याम प्रभु तथा अन्य भक्तों द्धारा हरे राम, हरे कृष्ण कीर्तन का आयोजन किया गया। शनिवार को हवन तथा महंत फलाहारी बाबा के  श्रद्धांजलि एवं आशीर्वाद के तहत महाभंडारा का आयोजन किया गया। उनके वैकुंठ लोक गमन के बाद बड़ी की संख्या में शिष्यों ने समारोह में हिस्सा लिय। श्री श्री जगतगुरु श्री जगतगुरु रामानुजाचार्य श्रीमन नारायण श्रीनिवास आचार्य स्वामी द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन पूजन का आयोजन किया गया। आचार्य बालमुकुंद पांडेय, कपिल पांडेय, आशुतोष पांडेय सहित उनके अन्य सहयोगियों द्वारा वैदिक मंत्रोचार निरंतर जारी रहा। 

बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा के समाधि स्थल पर मत्था टेका तथा क्षेत्र में सुख शांति की कामना की। आयोजन स्थल पर महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने कहा कि हर युग में ईश्वर अपने देव दूत भेजते हैं।  फलाहारी बाबा भी इस युग के देवदूत थे। उन्होंने लोगों को ईश्वर के प्रति भक्ति का अनूठा रूप प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि महंत फलाहारी बाबा ने जगत का बहुत भला किया है। यही कारण है कि बड़ी संख्या में उनके अनुयाई सेवा में जुटे हैं। 

पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि ऐसा विरले ही होता है जैसा महंत फलाहारी बाबा ने अपनी सेवा भावना को प्रस्तुत किया। पूर्व वन विभाग के अधिकारी वाई के सिंह मैनपूरी, यूपी से चलकर पहुंचे तथा बाबा की समाधि को नमन किया। समारोह में निर्मोही अखाड़ा के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 सुख देव दास जी महाराज, पूर्व विधायक मनोज यादव, वन विभाग के पूर्व सीएफ वाई के  सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह, एसडीओ पूनम कुजूर, भाजपा जिला महामंत्री सुनील साहू, जिला उपाध्यक्ष राजेश सहाय, जिला परिषद भाग एक राकेश रंजन, भाग दो रविशंकर अकेला, भाग तीन आरती कौशल, सांसद प्रतिनिधि अर्जुन साहु, मुकुंद साहु व राजेंद्र चंद्रवंशी, समाजसेवी हरिश्चंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, राकेश पांडेय, सियाराम सिंह, मुखिया प्रतिनिधि राजदेव यादव, अरविंद सिन्हा, पंसस जनार्दन सिंह, हनुमंत सेवा संस्थान के आनंद चंद्रवंशी, संजय सिंह, संजय चंद्रवंशी, रामचंद्र सिंह, कुमार राहुल, विजय साहू, बिनोद सिंह, प्रेम चंद्रवंशी, काजू साहू, शिवेश सिंह सुनील शेखर, रामकुमार सिंह, देवकुमार सिंह, मयुरहंड जिप सदस्य देवेंद्र सिंह, धनखेरी मुखिया प्रतिनिधि संतोष चंद्रंवंशी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। 
राजागढ़ बिगहा में फलाहारी बाबा के समाधि स्थल पर नमन करने पहुंचे पूर्व विधायक मनोज यादव व अन्य,राजागढ़ बिगहा में  फलाहारी बाबा के नमन के बाद महतो के साथ एसडीओ पूनम कुजर

 

रिपोर्टर : मुकेश कु सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.