पागल कुते का आतंक

चौपारण : प्रखंड के जीटी रोड चौपारण, ताजपुर के विभिन्न गांवो तथा सड़क पर चल रहे लोगो को आवारा कुत्ते ने काट दिया। दो घंटे में आवारा कुत्ते के द्वारा लगातार लोगो की काटने की सूचना आग की तरह फैल गया।

कुत्ते के काटने से पीड़ित लोग अस्पताल पहुंचने लगे। आवारा कुत्ता नावाडीह भंडार टोला, चतरा मोड़, बजरंग टोला, औलाद कॉलोनी, जीटी रोड पर चलने वाले डेढ़ दर्जन लोग भुक्तभोगी बने। घटना शुक्रवार के शाम की है।

कुत्ते काटने के बाद आयुष कुमार, शूकर साव, प्रदीप राम, संदीप गुप्ता, बाबू कुमार, गुड्डू राम, जगदीश ठाकुर, श्रीकांत राम, वि कुमार, शम्भू साव, सचिन कुमार, मो नवाब, आयुष कुमार, अभिनव कुमार, हर्ष कुमार, किरण देवी, संगीता देवी, मालती देवी सहित अन्य पीड़ित सामुदायिक अस्पताल पहुंचे। डॉ दिनेश एकलव्य ने पीड़ितों का उपचार और सुई लगाया।

 

रिपोर्टर : मुकेश कु सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.