तिसरी की बेटी सीखा ने जेपी एस सी मैं 138वां स्थान प्राप्त कर किया कमाल

झारखंड : तिसरी प्रखंड के चंदोरी ठाकुर बाड़ी के प्रांगण में  बेटी सीखा कुमारी ने 138 वां स्थान  हासिल किए जाने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया  जिसमें कुछ लोगों ने सीखा कुमारी की पिता को मलार्पण कर, व कुछ लोगों ने सीखा कुमारी को आशीर्वाद व गुलदास्ता देकर सम्मानित किया

बताया जाता है कि चंदौरी निवासी  संजय कुमार की बेटी शिखा कुमारी ने 138 वां स्थान प्राप्त कर परचम लहरा कर माता पिता का नाम रोशन की है जो कि शिखा कुमारी की पिता संजय कुमार का तिसरी बाजार में छोटी सी मेडिकल स्टोर है  शिखा कुमारी ने साधारण परिवार में जन्म लेने के वाबजूद भी पढ़ाई को कभी भी अव्यवस्था को बाधा नहीं मानी 
शिखा कुमारी ने कहा हर बच्चे बच्चियां की अंदर पढ़ाई की जागरूकता है मेहनत करेगी तो निशिचत रूप से आगे बढ़कर डिग्री प्राप्त करेगी और कहा पढ़ाई को कभी बौझ नही लगना  चाहिए अपितु पढ़ाई का भी आनंद लेना चाहिए मैं समाज के लिए सेवा एंव देश की उत्थान की लिए काम करना चाहती हूं  इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से गोपी रविदास, संजीत कुमार , मनोज कुमार, पुनीचंद राम, प्रमोद राम, पुरणचंद गुप्ता, राजन कुमार, संजय राम, गौतम कुमार, सुरेश राम, प्रमोद कुमार, आदि कई गणयमान्य लोग उपस्थित थे।

 

रिर्पोटर : आनन्द बरनवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.