बेला पंचायत में उपमुखिया बनी नाजमीन।

चौपारण  : प्रखंड के ग्राम पंचायत बेला में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा ने पंचायत भवन बुधवार को मुखिया ममता कुमारी और 13 वार्ड सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया। इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी ने उपमुखिया चुनाव की प्रक्रिया शुरू की।

उपमुखिया पद के लिए दो नामंकन ज्योति सिंह और नाजमीन खातून ने दाखिल किया। निर्धारित समय मे स्कूटनी, नाम वापसी की समय समाप्त होने के बाद वोटिंग से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमें नाजमीन खातून उपमुखिया चुनी गई। अपने प्रतिद्वंद्वी को एक वोट से हराया। नाजमीन खातून को सात और ज्योति सिंह को छह वोट मिले। चुनाव के बाद उपमुखिया का शपथ ग्रहण कराया।

नवनिर्वाचित उपमुखिया नाजमीन खातून ने कहा कि पंचायत के विकास में सभी का योगदान हो। कहा सभी वर्गों के एक समान सम्मान मिलेगा। मुखिया के साथ कदम से कदम मिलाकर जनता के बीच रहकर हर तरह की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता होगी।  बेला पंचायत में उपमुखिया को दंडाधिकारी दीपा खलखो ने प्रमाण पत्र दिया।

 

रिपोर्टर : मुकेश कु सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.