नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला पहुंचा थाना, पिता ने की शिकायत

चौपारण :  प्रखंड मुख्यालय के चाहर दिवारी के बाहर ताजपुर के नावापर बुधवार को एक 12 वर्ष की नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म और छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना पड़ोस के ही एक 55 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति द्वारा किया गया। उक्त घटना के संबंध में नाबालिक लड़की के पिता ने अनुसार दिलचन्द उर्फ डोमन ठाकुर पिता स्व शिवा ठाकुर उम्र 52 वर्ष ने जब मैं अपनी के साथ करीब 12 दिन में बाजार गया तो घर नाबालिक बेटी को देखकर कर गलत नियत से जबरजस्ती मेरी बेटी का हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ करने लगा।

यह देख मेरी बेटी रोने लगी और हल्ला करने और बोल देने की बात कहने लगी तो यह ब्यक्ति हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए घर से बाहर निकल गया। मैं पत्नी साथ एक घंटे बाद जब घर पहुंचा तो मेरी बेटी रो रही थी। पूछने पर रोते हुए सब कुछ बताई। इसके बाद  पीड़ित के पिता ने स्थानीय थाना में शिकायत कर जांच और कार्रवाई की मांग किया।

 रिपोर्टर : मुकेश कु सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.