शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

चौपारण : प्रखंड के अलग अलग पंचायत भवन में सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ.जहां नव निर्वाचित मुखिया,उप मुखिया एवं वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता का शपथ निर्वाची पदाधिकारी दीपा खलको,बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने दिलाया.सिंघरांवा पंचायत के मुखिया संतोष सिंह,बच्छई मुखिया बिरेन्द्र रजक को बीडीओ प्रेमचंद कुमार सिन्हा एवं दीपा खलको ने पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाया.उसके बाद उप मुखिया के लिए चुनाव का प्रक्रिया शुरू हुआ!

सिंघरांवा पंचायत से पूनम नौशाद एवं सुदामा देवी ने नामांकन दाखिल किया.पूनम नौशाद ने उप मुखिया का चुनाव जीती.ओणम ने अपने प्रतिद्वंदी सुदामा देवी को 8 वोटो से हरायी.पूनम के पक्ष में 12 वोट पड़े.जब कि सुदामा देवी को मात्र 4 वोट पर ही संतोष करना पड़ा.वहीं बच्छई पंचायत से संजय कुमार साव एवं संगीता देवी ने उप मुखिया के लिए नामांकन दाखिल किया.जिसमें संजय कुमार साव ने उप मुखिया का चुनाव जीता.संजय के पक्ष में 5 वोट पड़े.जब कि उनके प्रतिद्वंदी संगीता देवी को 3 वोट पर ही संतोष करना पड़ा!

रिपोर्ट : मुकेश कु सिंह 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.