चौपारण में बड़ा हादसा टला, एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटा

चौपारण : प्रखण्ड के सियरकोनी में बाबा बर्फानी मन्दिर के समीप एलपीजी गैस से भरी टैंकर जीटी रोड में  सोमवार को पलट गया पर गनीमत रहा कि गैस लीक नहीं कर पाया। और प्रखण्ड में एक बड़ा हादसा टल गया। इस सम्बंध प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वर्षा हो रही थी । इसी बीच बाबा बर्फानी मन्दिर के पास आगे चल रही एक गाड़ी ने जीटी रोड में बने ब्रेकर के पास अचानक ब्रेक लगा दिया। जिसके कारण पीछे चल रहा यह टैंकर भी ब्रेक लगाया और अचानक ब्रेक के कारण अगला हिस्सा सड़क में बने डिवाइडर पर चढ़ गया और टैंकर पलट गया। वहीं टैंकर पलटने से एक तरफ का सड़क पूरी तरह से बाधित हो गया।

घटना में चालक को हल्की चोट लगी है। गैस टैंकर कोलकाता से दिल्ली जा रही थी। इधर खबर लिखे जाने थे गैस टैंकर को उठाने में प्रशासन की टीम लगी हुई थी।

रिपोर्ट: मुकेश कु सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.