सौ मरीजो का निःशुल्क आंख जांच, परामर्श

:चौपारण:  नवभारत जागृति केंद्र बहेरा द्वारा संचालित लोकनायक जयप्रकाश आंख अस्पताल में आजादी के अमृत महोत्सव पर निःशुल्क आंख जांच शिविर आयोजन मंगलवार को की गई। अस्पताल प्रबंधक संतोष कुमार पूरी ने बताया कि अमृत महोत्सव पर जीटी रोड सड़क और ओभर फ्लाई निर्माण कंपनी राजकेशरी कंट्रक्शन के पांड़ेबारा प्लांट में आंख जांच शिविर लगाकर दो सौ लोगों का आंख की जांच और परामर्श दिया गया। आंख रोगियों को आवश्यकता अनुसार दवा दी गई। शिविर में राजकेशरी कंस्ट्रक्शन के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा कार्यरत मजदूरों के आंखों की जांच कर उन्हें दवा दी गई। आंख जांच शिविर का अस्पताल के प्रबंधक संतोष कुमार पूरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक करुणा निधि, तकनीकी कर्मचारी सुधीर कुमार, दिनेश राम, कृष्णा चंद्रवंशी, भीम कुमार  रौशन कुमार ने किया। शिविर में सीनियर सेफ्टी मैनेजर सुंदर सेन सांगा, सीनियर वाइस प्रसिडेंट शेखर झांब, लाईशनिंग मैनेजर कानू दा सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। 

रिपोर्ट ; मुकेश कु सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.