सरकारी-गैरसरकारी संस्थान और ग्रामीण क्षेत्रो में योगाभ्यास।

चौपारण : प्रखंड के सरकारी-गैरसरकारी संस्थानों, ग्रामीणों क्षेत्रों, पंचायत भवनों तथा सार्वजनिक स्थानों पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगो ने सामूहिक योगाभ्यास किया। प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ सह सीओ प्रेमचंद सिन्हा ने अधिनस्त अधिकारियों, कर्मियों,सामुदायिक अस्पताल चिकित्सा प्रभारी डॉ भुवनेश्वर गोप चिकित्सको और स्वास्थ्य कर्मियों, थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर ने थाना परिसर में सामूहिक योग किया।

सुरेखा प्रकाश भाई पब्लिक स्कूल, सुंदरलाल जैन हाईस्कूल, शहीद भगत सिंह हाईस्कूल, डॉ बसंत नारायण हाईस्कूल, मुनअम पब्लिक स्कूल, केबीएसएस प्लस टू हाईस्कूल, उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पंचायत भवनों में मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ सामुहिक योगासन किया। बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा ने योग दिवस पर कहा कि योग से होंगे निरोग और भारत बनेगा विश्वगुरु। थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन मे स्वास्थ्य रहने के लिए नियमित योगाभ्यास करना चाहिए।

चिकित्सा प्रभारी डॉ भुवनेश्वर गोप ने कहा कि स्वास्थ्य और स्वच्छ रहने लिए हमे नियमित योग करने की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस योगाभ्यास है। इससे बाद नियमित योग करने का समय निर्धारण करे। सुरेखा प्रकाशभाई पब्लिक स्कूल प्राचार्या रीना पांड़ेबारा शिक्षको और बच्चो के साथ सामूहिक योग करते।

 

रिपोर्टर : मुकेश कु सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.