वन अधिकारीयों के आगे शातिर तस्करों की चालाकी हुई फेल

चौपारण ;  प्रखण्ड के वन अधिकारीयों के आगे शातिर तस्करों की चालाकी नहीं चल सकी। दरसल वन अधिकारीयों को गुप्त सूचना मिली थी कि बुकाड जंगल से  एक ट्रैक्टर लकड़ी लोड कर भगहर की तरफ जा रहा है। सूचना के आधार पर वन अधिकारी व चौपारण पुलिस की संयुक्त टीम ने पीछा किया। जिसके बाद शातिर चोरों ने चालाकी से काम लिया और ट्रैक्टर को जंगल मे ही खड़ा कर ट्रैक्टर में लगे बैटरी को खोल लेकर फरार हो गए। पर इनकी चालाकी को वन अधिकारीयों ने फेल कर दिया। वन अधिकारीयों ने ट्रैक्टर को ठेल कर स्टार्ट कर लिया और लकड़ी लदे ट्रैक्टर को ठेल कर स्टार्ट करते हुए जप्त कर लिया। इस सम्बन्ध में प्रभारी वनपाल राहुल कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर कारू यादव पिता सोहर यादव ग्राम रंगोनी , पोस्ट नावाडीह जिला गया बिहार का है।

जिस ट्रैकर से अवैध रूप से लकड़ी का ढुलाई बराबर किया जा रहा था। फिलहाल ट्रैक्टर को जपत कर वनवाद दायर करने की तैयारी की जा रही है। आगे बताया कि भगहर में अवैध रूप से दर्जनों शराब की भट्टियां संचालित है। जिसके कारण ये तस्कर जगलो को चोरी छिपे उजाड़ रहे हैं। संयुक्त कार्रवाई में प्रभारी वनपाल राहुल कुमार , वनरक्षी पंकज कुमार, राजकिशोर यादव , सुखदेव यादव एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

रिपोर्ट ; मुकेश कु सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.