जीटी रोड पर बारिश से जमे गंदे पानी देख उतेजित हुए लोग, सड़क जाम

हजारीबाग :  चौपारण जीटी रोड के गांधी स्मारक के समीप सर्विस रोड निर्माण में अपने लाभ के लिए कंपनी द्वारा पूर्व में बनी नाली को तोड़ दिया। पिछले वर्ष की बारिश के पानी से दुकानदारों तथा घरों में घुसने लगा तो विरोध और स्थानीय विधायक उमाशंकर अकेला के हस्तक्षेप के बाद कंपनी ने वैकल्पिक व्यवस्था का आश्वासन दिया था। एक वर्ष बाद भी कंपनी द्वारा न नाली बनाया और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था ही किया। जिससे बाद स्थानीय लोगों का विधायक के प्रति विश्वास कम हुई। इस वर्ष ग्रामीणों ने विरोध का मन बना रखा था। दो माह पूर्व ही ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कंपनी के पांड़ेबारा प्लांट में बैठे राजकेशरी कंपनी के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया। कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि कंपनी को कुछ नही होगा। कंपनी काम करने आया है। ग्रामीणों की समस्या सुधारने के लिए नही।

रिपोर्टर : मुकेश कु सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.