मृतक को मिले न्याय, निष्पक्षता से जाँच कर पुलिस मामला का करे उजागर : मनोज यादव

चौपारण: बीते दिनों दैहर पाती तालाब में गांव के ही कैलाश प्रजापति उर्फ़ कैलू का संदिग्ध अवस्था मे शव मिलने के बाद मृतक के पत्नी ने हत्या का आरोप लगाकर थाना में आवेदन दिया है। पुलिस मामले का जाँच पड़ताल कर रहा है। घटना की सूचना पाकर समर्थकों संग दैहर पहुँचे बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव।  पूर्व विधायक ने घटना के प्रति गहरी सवेदना प्रकट करते हुए कहा कि मृतक के परिजन को न्याय मिले। पूर्व विधायक ने पुलिस प्रसाशन से माँग किया कि निष्पक्षता से जाँच पड़ताल कर मामले का उगाजर करें। पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग देकर हर सभव मदद का भरोशा दिया। इस दौरान मृतक की पत्नी ने पूर्व विधायक को घटना के संदर्भ विस्तृत जानकारी दिया। जीप सदस्य राकेश रंजन ने कहा कि पुलिस दोषियो को कठोर सजा दे। सांसद प्रतिनिधि मुकुन्द साव ने कहा कि कैलाश प्रजापति गरीब था उसके परिवार का भरण पोषण के लिए प्रसाशन से बात करेंगे। दैहर निवासी बबन सिंह ने कहा कि हत्या या आत्माहत्या हुवा इसका खुलासा करें पुलिस। मौके पर सांसद प्रतिनिधि मुकुन्द साव, एसी मोर्चा अध्यक्ष रामस्वरूप पासवान, भाजपा नेता आशीष सिंह, जन्मजेय सिंह, भोला भुइयाँ, देवकुमार दाँगी, अशोक प्रजापति, रामवतार प्रजापति, सुरेश दाँगी, अशोक पासवान, टुकन साव, चनद्रदेव दाँगी, कुलदीप पांडेय, विक्रम पांडेय, शिवकुमार यादव, किशोर प्रजापति!

रिपोर्ट ; मुकेश कु सिंह

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.