सांसद मद के दस लाख की लागत से बनेगा सांस्कृतिक भवन

चौपारण।सांसद जयंत सिन्हा, पूर्व विधायक सह भाजपा नेता मनोज यादव ने जीटी रोड जोकट के कर्पूरी भवन परिसर में सांस्कृतिक भवन का बुनियाद रखा। समारोह की अध्यक्षता अध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर और संचालन अजय ठाकुर ने किया। समारोह में मुख्य रूप से नाई महासभा के महासचिव रमेश ठाकुर, अध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर, अजय ठाकुर, जिप सदस्य राकेश रंजन, आरती कौशल सहित कई लोग उपस्थित थे। जानकारी हो कि नाई महासभा के चैय परगना इकाई को सांसद मद से सांस्कृतिक भवन निर्माण के लिए दस लाख रुपये की स्वीकृति और प्रशासनिक आदेश प्राप्त है।सांस्कृतिक भवन निर्माण के बुनियाद समारोह में सांसद ने सांसद ने कहा भवन निर्माण के साथ कर्पूरी भवन परिसर में जन नायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा स्थापित होगी। प्रतिमा की खर्च सांसद का निजी होगा। सांसद ने अपने को जननायक का अनुयायी बताते हुए कहा कि वर्तमान के राजनीतिक परिवेश में जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों को स्मरण करने की जरूरत है। बुनियादी विकास समाज के अंतिम आदमी तक पहुंचे, इसके लिए सामूहिक प्रयास होना चाहिए। झारखंड में विकास की गति पर फुलस्टॉप लग गया है।

राज्य की कानून व्यवस्था बिगड़ गई है। पूर्व विधायक मनोज यादव कहा कि नाई समाज बच्चों को शिक्षित करें। परिवार में शिक्षा होने से विकास की गति बढ़ेगी। कहा समाज के युवा पीढ़ी राजनीति का भागीदार बने तथा समाज के विकास की गति बढ़ाने में सहयोग करें। कहा शिक्षित परिवार समाज के विकास की रीढ़ है। समारोह में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश सहाय, डॉ दुलार ठाकुर, बिरजु ठाकुर, प्रो महेंद्र ठाकुर, नंदकिशोर ठाकुर, केदार ठाकुर, सुबोध ठाकुर, बैजनाथ ठाकुर, अशोक ठाकुर, सुरेश शर्मा, जगदीश ठाकुर, तापेश्वर ठाकुर, सीताराम ठाकुर, कैलाश ठाकुर, श्री ठाकुर, महेश ठाकुर, प्रदीप ठाकुर सहित समाज के कई लोग उपस्थित  थे ।

रिपोर्ट: मुकेश कु सिंह 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.