कोयले से लदे दो ट्रक पकड़े गए।

चौपारण : हजारीबाग जिला मुख्यालय से 75 किमी दूर जीटी रोड, चौपारण के झारखंड-बिहार के सीमावर्ती समेकित चेकपोस्ट चोरदाहा में गुरुवार को खनन निरीक्षक सुनील कुमार ने बेरियर लगाकर चेकिंग अभियान चलाया। थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर, चेकपोस्ट प्रभारी सुरेंद्र सिंह जवानों के साथ विशेष चेकिंग के क्रम में चौपारण से बिहार जा रही दो कोयले लदे ट्रक को रोक कर चेकिंग किया गया।

पकड़े गए ट्रक चालक ने कोयले से संबंधित वैध कागजात प्रस्तुत नही किया। खनन निरीक्षक ने कागजातों का जांच सत्यापन के बाद विधिवत जप्ति सूचि बनाकर दोनों ट्रको को जप्त किया गया।जिला खनन निरीक्षक के लिखित शिकायत पर स्थानीय थाना में कांड संख्या 203/22, धारा 414/420/34 भादवि एवं 4/ 21 माइंस एंड मिनरल (डेवलपमेंट एंड रेगुलेशन) एक्ट 1957, 9/13, झारखंड मिनरल (प्रिवेंशन ऑफ इल्लीगल माइनिंग ट्रांसपोर्टिंग एंड स्टोरेज) रूल 2017 एवं 4/54 जेएमएम सीआर रूल्स 2017 के तहत केस दर्ज किया गया।

पकड़े गए कोयले लदे ट्रक  जप्त कर कोयले लदे ट्रक संख्या जेएच02एटी/ 4259 के चालक ध्रुव यादव पिता बद्री यादव ग्राम गोरेया थाना मयूरहंड जिला चतरा तथा ट्रक वाहन संख्या जेएच 02आर/ 4650 के चालक शैलेश सिंह पिता रामफल सिंह ग्राम तेतरिया थाना चौपारण जिला हजारीबाग को जेल भेज दिया।

 

रिपोर्टर : मुकेश कु सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.