विधायक ने मुखिया के साथ सड़क और तालाब का किया शिलान्यास,

चौपारण:प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित दैहर पंचायत के विभिन्न गांवो में विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला ने पंचायत के मुखिया ब्रहमदेव भुइयां के साथ विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। विधायक ने मनरेगा योजना से स्वीकृत ग्राम नीमा में नीमा-दैहर रोडका पूजा अर्चना कर शिलान्यास रखा। इसके बाद ग्राम नीमा के पाती आहार पर छठ तालाब घाट का शिलान्यास किया। छठ घाट विधायक मद से स्वीकृति मिला है। शिलान्यास स्थल पर ग्रामीणों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में विधायक ने कहा कि दैहर में दस वर्ष में विनाश हुई है। विकास नही विवाद की नीति चल रही थी। कहा दैहर में अब गांव की सरकार बदल गई, केवल विकास की बात होगी। राजनीति और विवाद करने वाले जेल में रहेंगे। विधायक ने कहा कि मुखिया अब आपका सेवक है। क्षेत्र का विकास ही प्राथमिकता होगी।

दैहर शिक्षितों के गांव के नाम से अपनी पहचान बनाई है। शिक्षक, अधिकारी सहित वैज्ञानिक भी गांव शिक्षित परिवार से बने है। कहा उग्रवाद और अपराध मुक्त पंचायत बनेगा। दैहर के जंगलों में आधा दर्जन गांवों के विकास के लिए रणनीति बन रही है। विधायक ने कहा कि ऐतिहासिक स्थल कमला माता मंदिर और दैहर के पौराणिक धार्मिक स्थल का विकास होगी। स्वागत समारोह में विधायक प्रतिनिधि रामफल सिंह, मुखिया ब्रहमदेव भुइयां, जानकी यादव, धीरेंद्र दांगी, लव सिंह, प्रहलाद सिंह, कोठरी सिंह, नरेश सिंह, अनुज सिंह, विक्रम कुमार, प्रवीण कुमार, शंभू दांगी, पूरन भुइयां, विनोद राय, मुकेश कुमार, प्रवीण प्रजापति, सुमन सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे। 

रिपोर्ट :मुकेश कु सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.