उमवि हरिजन करमा में बाल संसद का गठन किया गया।

चौपारण : प्रखंड के उमवि हरिजन करमा में शनिवार को बाल संसद का चुनाव हुई। बाल संसद का गठन कार्यक्रम संचालन प्राचार्य सुरेंद्र कुमार दास, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेश भुईयां ने किया। बाल संसद के गठन में वर्ग तीन से आठ के 70 बच्चों को बाल संसद के सदस्य चुना गया। इसके बाद बाल संसद के मंत्रिमंडल का गठन किया गया।

मंत्रिमंडल में पीएम विमला कुमारी को चुना गया। बाल संसद में उप पीएम सूरज कुमार यादव, स्वास्थ्य मंत्री अमन कुमार, पम्मी कुमारी,स्वास्थ्य मंत्री आयुष कुमार, हरीशचंद्र साव, न्याय मंत्री स्वाति कुमारी, पोषण मंत्री  दीपक कुमार सहित मंत्री मंडल में डोली कुमारी,झांसी कुमारी,आकाश कुमार,रिमझिम कुमारी, मासूम अली,सोनाली कुमारी,अभिषेक कुमार,तबस्सुम प्रवीण,नितेश कुमार,युवराज कुमार,इशिका कुमारी,शुभम कुमार,मुकेश कुमार,प्रिया कुमारी शामिल है। बाल संसद गठन में शिक्षक रामदास राम,बिंदुल देवी, प्रमोद कुमार,अमित कुमार,संयोजिका देवंती देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।

 

रिपोर्टर : मुकेश कु सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.