शराब की भट्ठी को प्रशासन की टीम ने ध्वस्त किया।

चौपारण : प्रखण्ड के भगहर भंडार बुधवार को प्रशासन का टीम पहुंचा.ढाढ़र नदी के किनारे अवैध रूप से संचालित शराब की भट्ठी को पुलिस एवं वनकर्मियों ने ध्वस्त कर दिया.प्रशासन की टीम को देखते ही शराब बना रहे मजदूर जंगल की ओर फरार हो गए।

छापामारी दल ने शराब भट्ठी के आसपास से भारी मात्रा में जलावन की लकड़ी एवं शराब बनाने के उपकरण को जप्त किया है.छापामारी दल में बरही के प्रभारी वनपाल आनंद सिंह चौपारण के प्रभारी वनपाल राहुल कुमार,पंकज कुमार सहित कई वनकर्मी शामिल थे।

 

रिपोर्टर : मुकेश कु सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.