शिवम के प्रतिभा को पूर्व विधायक ने किया सम्मानित, माइक्रोसाफ्ट ने दिया 15 लाख ईनाम,

चौपारण:  शिवम कु  को बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव  सम्मानित कर उनका मनोबल  बढाया । इसी कड़ी में सेलहारा निवासी शिवम कुमार सिंह के प्रतिभा को सम्मानित करते हुए उसका मनोबल बढ़ाया। 12वीं के छात्र शिवम ने अंतरराष्ट्रीय कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में  ब्राउजर लैंग्वेज ट्रांसलेशन टूल में आ रही परेशानियो को दूर कर कंपनी को प्रभावित किया था। कंपनी ने समस्या समाधान के लिए शिवम को बतौर ईनाम 15 लाख की राशि से सम्मानित किया था। इस संदर्भ में शिवम ने बताया माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपनी समस्यों को लेकर कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट पर डाला था जिसे हमने अपने दोस्त वंश के साथ मिलकर ठीक कर दिया कंपनी के मेल कर दिया। कंपनी ने मेल को संज्ञान लेकर उपाय को अमल किया और दोनो युवकों को ईनाम दिया।

शिवम के इस प्रतिभा की खबर सुनकर पूर्व विधायक ने अपने आवास पर बुलाकर उसे सम्मानित किया बल्कि हर सभव मदद का भरोशा दिया। पूर्व विधायक ने कहा कि चौपारण क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नही है बस उसे अवसर मिलने की जरूरत है। पूर्व विधायक ने कहा की हाल ही में जेपीएससी में एक युवक व एक युवती ने सफलता हाशिल कर चौपारण का मान सम्मान बढ़ाया है। मौके पर बरही जिला परिषद के पूर्व प्रत्याशी रेखा देवी यादव ,राष्ट्रीय यादव सेना  महासचिव  संजय यादव ,समाजसेवी  नरेंद्र कुमार ,मुकेश सिंह ,शिक्षक  अनूप मेहता ,शिव मेहता ,मिथलेश  सिंह आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट : मुकेश कु सिंह

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.