डीएसपी ने भगहर-भंडार में चलाया विशेष अभियान

चौपारण:  भगहर-भंडार में पुलिस ने महुआ शराब के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व सीआरपीएफ के सहायक कमांडेट पंकज कुमार, बरही डीएसपी नाजिर अख्तर, थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर कर रहे थे।  डीएसपी नाजिर अख्तर ने कहा भगहर-भंडार में शराब का अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कैंप बनाना होगा। डीएसपी ने बताया कि महुआ शराब भट्टियों के विरुद्ध विशेष अभियान में पांच दर्जन से अधिक शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया। शराब भट्टियों पर रखे जावा महुआ भरे एक हजार ड्राम, कई नाद, शराब बनाने के बर्तन को नष्ट किया गया। आसपास के जंगलों में बड़े पैमाने पर अवैध महुआ शराब की भट्टियां चल रही है। इन क्षेत्रों से लकडी, पत्थर, बालू, अबरख, कत्था, केंदू पत्ता सहित दर्जन भर अवैध धंधा बेख़ौफ़ चल रही है। इसमें खास कर अवैध महुआ शराब की लघु और कुटीर उद्योग घर-घर देखा जा सकता है। क्षेत्र में वर्तमान समय मे दो सौ से अधिक महुआ शराब की भट्टियां चल रही है। शराब भट्टियों से हर दिन लाखो रुपये की महुआ शराब बिहार के विभिन्न शहरों तक पहुंच रही है। बताया गया कि आम खास सभी लोग प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से महुआ शराब के अवैध कारोबार से जुड़े है। स्थानीय प्रशासन या अबकारी विभाग की कारवाई का शराब कारोबारियों या माफिया पर कोई असर नही दिख रहा है। क्षेत्र के लोग शराब धंधा को उद्योग बना लिया है। बताया गया के भगहर-भंडार से  बिहार के मोहनपुर, पहाड़पुर रेलवे स्टेशन, गया, नवादा, बिहार शरीफ राजगीर जैसे कई शहर तक शराब तस्कर को पहुंचने की बेहतर सुविधा है। शाम ढलते ही बिहार के शराब तस्करों का जमघट ढांढर नदी के मुहाने पर देखा जा सकता है। इतना ही नही ढांढर नदी के मुहाने पर परसातरी शाम से रात भर चहल पहल तथा बिहार से महुआ शराब लेने वाले व्यापारियों का जमावाड़ा लगा रहता है। इन दिनों ढांढर नदी से बड़े पैमाने पर बालू का उठाव हो रही है। नदी के बालू की तस्करी खुलेआम हो रही है। महुआ शराब भट्टियों के लिए भगहर-भंडार के जंगलों की कटाई तेजी से हो रही हैं। आने वाले एक दशक में भगहर-भंडार के जंगल शोभा की वस्तु बन जायेगा। भगहर-भंडार के जंगलों में अबरख का डिबरा भी चल रही है। अबरख तथा कीमती पत्थरों का अवैध कारोबार भी चल रही है।

रिपोर्ट : मुकेश कु सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.