केंदुआ स्कूल में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन, चौपारण प्रमुख हुई सम्मिलित

चौपारण :मध्य विद्यालय केंदुआ में स्कूली शिक्षको व प्रबंधन समिति द्वारा पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मान व आठवीं के बच्चो को के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि प्रखण्ड प्रमुख पूर्णिमा देवी उपस्थित रही। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक रामवतार प्रजापति ने किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक मनोज कुमार राम, प्रेमलता कुमारी व शिक्षक गौतम सागर, शान्ती कुमारी ने अतिथियो का स्वागत बुके देकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रमुख पूर्णिमा देवी ने कहा आठवी के बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की शुभकानाएं दिया। प्रमुख ने कहा कि सरकारी विद्यालय में ज्यादातर गरीब के बच्चे पढ़ते है। शिक्षको से आग्रह किया कि आप विद्यालय के सीमित संसाधनों का उपयोग कर बच्चो को बेहतर शिक्षा दे। बच्चो का भविष्य आपके हाथों में है। इससे पूर्व स्कूल के शिक्षको ने स्थानीय मुखिया सुनीता देवी, पंचायत समिति सदस्त युगल ठाकुर व समस्त वार्ड सदस्यों को शॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, मुखिया प्रतिनिधि परमेश्वर साहू, कमल यादव, मधु यादव, मीना देवी, सुरेंद्र पंडित, टुकन साव, रोमियो राणा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: मुकेश कु सिंह 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.