अद्वितीया राजवंश ने होनहारों में नाम कराया दर्ज़।

चौपारण : प्रखंड के दनुआ निवासी अद्वितीया राजवंश ने सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में 98% अंक प्राप्त कर जिले के होनहारों में अपना नाम दर्ज कराया है.अद्वितीया ने प्रत्येक विषय में 95% से ऊपर अंक लाने के साथ ही इन्होंने हिंदी विषय में सौ फीसदी अंक पाए हैं।अद्वितीया एमिटी इंटरनेशनल स्कूल नोयडा दिल्ली में पढ़ाई कर रही है।

जानने योग्य है कि इस साल सीबीएसई के दो सत्रों में हुई परीक्षा के पहले सत्र में उन्होंने 100% अंक हासिल किए थे।अद्वितीया इसका श्रेय अपने दादा प्रो कामत प्रसाद सिंह,पिता विश्वजीत सिंह एवं ऋचा के साथ शिक्षको को दिया है।

 

रिपोर्टर : मुकेश कु सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.