ताजपुर-सिंघरावां प्रज्ञा केंद्र में बायोमेट्रिक आधार बनाने में हो रही अवैध वसूली

चौपारण : झारखंड राज्य के उत्तरी छोटानागपुर कमिश्ननरी के मुख्यालय हजारीबाग जिले चौपारण प्रखंड के ताजपुर और सिंघरावां सहित अन्य पंचायतों में सरकार के अधीन ई गवर्नेंस सेवा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों संचालित प्रज्ञा केंद्र में संचालको की बढ़ते मनमानी से ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ रही है। सरकार के अधीन संचालित प्रज्ञा केंद्र बायोमेट्रिक आधार कार्ड सहित अन्य कार्यो के लिए ग्राहकों से मनमाने ढंग से अधिक पैसे वसूल की जा रही हों। इस बात से स्थानीय प्रशासन अवगत होकर भी अनजान है तथा आम लोगों की शिकायत का भी प्रशासन पर कोई  असर नही पड़ रहा है चौपारण का सारा सिस्टम  फैल हो गया है ब्लॉक में भी कोई काम  बिना चढ़ावा के नही होता  आधार कार्ड  बनाने में 300 , 400  बायोमैट्रिक अपडेट करने में 200 रुपए कि राशि कर रहे हैं वसूल। बतया जा रहा है कि आय और आवसीय में भी  रुपिया वसूला जाता है जिससे आम जानो में काफी आक्रोश देखा जा रहा है जब कोई विरोध करता है तो बोला जाता है कि जाओ  क्या कर लोगे हम देख लेंगे ।

रिपोर्टर : मुकेश कु सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.