बैंक अकाउंट से अवैध निकासी मामले में पीएनबी का बैंक अधिकारी गया जेल

लातेहार : मृत खाताधारक के बैंक खाते से अवैध रूपए निकाले जाने के एक मामले में लातेहार थाना पुलिस ने बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक लातेहार के तत्कालीन बैंक अधिकारी अलमन खाखा को पंजाब नेशनल बैंक की गढ़वा शाखा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस मामले में लातेहार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के ओदान गांव निवासी अनवर सिंह पिता सुगरन सिंह की मृत्यु गत 22 मई 2019 को पंजाब नेशनल बैंक लातेहार परिसर में हो गई थी। खाताधारक अनवर सिंह की मृत्यु के पश्चात उसके पीएनबी बैंक लातेहार के खाते से एक लाख रूपये की अवैध निकासी हो गई थी। इस सम्बन्ध में मृतक के पिता सुगरन सिंह के आवेदन पर लातेहार थाना पुलिस ने कांड संख्या- 175/2019 के तहत 03 अक्टूबर, 2019 को मामला दर्ज किया था। पुलिस ने अपने अनुसंधान के क्रम में पाया कि मृतक अनवर सिंह के खाते से निकाली गई राशि को चतरा एवं बांका (बिहार) के एक व्यक्ति के खाते में भेज दी गई है। उनसे पूछताछ करने एवं पंजाब नेशनल बैंक लातेहार के 22 मई, 2019 के लेन-देन के अवलोकन से पुलिस को ज्ञात हुआ कि इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता लातेहार मेन रोड निवासी रितेश कुमार महलका पिता नरेश महलका एवं किशुनपुर चतरा का रहनेवाला संदीप रजक है। गहन अनुसंधान के बाद पुलिस को पता चला कि पंजाब नेशनल बैंक लातेहार के तत्कालीन बैंक अधिकारी अलमन खाखा एवं विजय कुमार अक्सर बैंक में भीड़ हो जाने पर अपने सीएसपी संचालक रितेश कुमार महलका को बैंक का कार्य करने के लिए बुलाते थे। थाना प्रभारी अमित ने बताया कि 22 मई, 2019 को अनवर सिंह की मृत्यु होने के पश्चात रितेश कुमार महलका ने बैंक अधिकारी अलमन खाखा एवं विजय कुजूर के साथ मिलकर दोनों का आईडी एवं पासवर्ड का प्रयोग कर मृतक अनवर सिंह के खाता में पूर्व से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को बदलकर संदीप रजक का मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड कर दिया। इसके बाद तुरंत मृतक के खाते से सारी राशि निकाल ली गई। खाते से सारी राशि निकलने के बाद तुरंत उस खाते में पुराना नंबर रजिस्टर्ड कर दिया गया। 

थाना प्रभारी ने बताया है कि इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता रितेश कुमार महलका न्यायालय में सरेंडर कर जमानत पर मुक्त है, जबकि इस मामले में तत्कालीन बैंक अधिकारी अलमन खाखा के विरुद्ध माननीय न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट निर्गत है। इसी मामले में तत्कालीन बैंक अधिकारी अलमन खाखा को गढ़वा पंजाब नेशनल बैंक से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। गिरफ्तारी अभियान में लातेहार थाना के पुअनि धर्मेन्द्र कुमार महतो, रोहित कुमार महतो एवं गढ़वा पुलिस बल शामिल थे।

रिपोर्ट : मो० अरबाज 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.