सात महीने में 30 से अधिक हुई है घाटी में सड़क दुर्घटनाएं।

चौपारण : राष्ट्रीय राजमार्ग-टू(जीटी रोड) के चौपारण से दस किमी दूर दनुआ घाटी (मौत की घाटी) में नही थम रही सड़क दुर्घटना। जनवरी से अब तक सात महीनों में 30 से अधिक हुई सड़क दुर्घटना में असमय दर्जन भर लोगों की मौत हो चुकी है।

इस मामले में स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी मौन रहते है। इधर सड़क निर्माण कंपनी की अपनी मनमर्जी है। लाख शिकायत या प्रशासनिक निर्देश की धज्जियां उड़ाना आम बात हो गई। बुघवार-गुरुवार के आधी रात करीब पौने दो बजे जीटी रोड पर खड़ी ट्रक संख्या बीआर01जीबी/9878 को पीछे से ट्रक संख्या यूपी12एटी/0551 ने जोरदार टक्कर मार दिया। देखते-देखते 20 मिनट में दुर्घटनाग्रस्त वाहनो में दो ट्रक टक्कर मार दिया।

दुर्घटना ग्रस्त ट्रक संख्या यूपी12एटी/0551 कोलकोता से लोहे लाद कर यूपी जा रहा था। इस ट्रक के चालक और खलासी की दर्दनाक मौत हो गई। दोनो लोग ट्रक के केबिन में दबा था। थाना प्रभारी शम्भूनंद ईश्वर, एएसआई मो कमरूदीन सहित पुलिस जवानों ने कड़ी मशक्कत कर दोनो शव को बाहर निकाला। थाना प्रभारी ने बताया मृतकों की पहचान नही हुई है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के परिजनों तथा ट्रांसपोर्टर से संपर्क किया जा रहा है। 

 

रिपोर्टर : मुकेश कु सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.