बज्रपात के चपेट में आने से मजदुर की मौत।

चौपारण : प्रखण्ड के दनुआ के अहरी जंगल में गुरुवार को बज्रपात के चपेट में आने से दैनिक मजदुर पतिक शेक की मौत हो गयी.जब कि उसका साथी सपन दे घायल हो गया।सपन को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक अस्पताल में भर्ती किया गया है।दोनों कोलकाता के रहने वाले है।

घायल सपन ने बताया प्रत्येक वर्ष श्रवण मास में मजदूरों का एक समूह चौपारण के जंगल में बेलपत्र तोड़ने आता है।इसके एवज में एक मजदुर को पांच सौ रुपया मिलता है।ये लोग दिन भर अलग अलग जंगल मे बेलपत्र तोड़ते है।ओर शाम को बिहार से कोलकाता जाने वाली बसों पर लौड़कर भेजते है.ये मजदुर रात लाइन होटल में बिताते हैं,ओर सुबह पुनः जंगल बेलपत्र तोड़ने चले जाते है।

 

रिपोर्टर : मुकेश सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.